आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, अग्निपथ, महगांई सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

देश

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार जताए जा रहे हैं। क्योंकि इस दौरान विपक्ष की ओर से अग्निपथ योजना, ईडी की भूमिका और महंगाई समेत कई अहम मुद्दे उठाए जाने की संभावना है। इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को सदन में पेश कर सकती है। इनमें संसदीय समिति के समक्ष विचार के लिए भेजे गए 4 विधेयक शामिल हैं।

Share from here