breaking news

पार्थ चटर्जी ने लिया दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और सुजन चक्रवर्ती का नाम

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज विस्फोटक आरोप लगाते हुए दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और सुजन चक्रवर्ती का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘सुजन चक्रवर्ती, दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी बड़ी बड़ी बात कर रहें है वे खुद की तरफ देखें कि उन्होंने उत्तर बंगाल में क्या किया है। CAG की रिपोर्ट पढ़िए। मेरे पास आए थे तब मैंने कहा था कि मैं नियोगकर्ता नहीं हूं। मैं नहीं कर सकता।’

उल्लेखनीय है कि तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने दिलीप घोष, सुजन चक्रवर्ती और सुभेंदु अधिकारी का नाम लिखा था और 12 बजे पार्थ चटर्जी उन्ही तीनों लोगों के नाम लिया। कुणाल घोष ने ट्वीट में लिखा था, ‘क्या दिलीप घोष, सुजन चक्रवर्ती, सुभेंदु अधिकारी, शमिक भट्टाचार्य और अन्य ने नौकरी की सिफारिश की?’ तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय से अनुरोध किया था क्या? जांच होनी चाहिए।’

Share