सनलाइट, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में भाजयुमो तथा बस्ती उन्नयन सेल उत्तर कोलकाता द्वारा संयुक्त रूप से आज कलाकार स्ट्रीट और महात्मा गांधी रोड़ चौराहे पर पथ अवरोध किया गया।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंघानिया एवं बस्ती उन्नयन सेल संयोजक जय सिंह के नेतृत्व में हुए इस पथावरोध में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया और राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने की मांग की गई।
पंकज सिंघानिया ने विगत दिनों मुर्शिदाबाद में पूरे परिवार की नृशंस हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाय।
इस पथावरोध में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कुशल पांडेय, यश बिनानी, सुबोध चौधरी, राहुल सिंह, अंकित शर्मा, शुभम विश्वकर्मा, पंकज पाठक, प्रीति सेठिया, कपिल जायसवाल, सुबोध दास, अभिषेक सिंह, रीतेश सिंह, रेणुका शर्मा, शशि गौंड, मुकुंद दुबे, उत्तम माली, किशन राजपूत, मोहम्मद जहांगीर, गुरदीप सिंह, नेमीचंद गुप्ता, सोमा सेठ, राहुल पोद्दार, नारायण चटर्जी, भोला सोनकर, कमल सोनकर, बृजेश बागड़ी सहित सैकड़ों की संख्या में जिला और मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।