sunlight news

मरीज ने की अस्पताल में आत्महत्या

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी में इलाजरत एक रोगी ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अनिमेश दे (58) के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से हुगली जिले के भद्रेश्वर के रहने वाले थे।
बताया गया है कि शनिवार सुबह करीब 4:45 बजे अस्पताल के अन्य रोगियों ने देखा कि भूतल पर स्थित एनेक्स मेल वार्ड में भर्ती अनिमेश ने फांसी लगा ली है। तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई।

वहां से पुलिस को भी जानकारी मिली। चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला कि अनिमेष की मौत हो चुकी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि 26 जून को उन्हें इस अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह सेरिब्रल अटैक से पीड़ित थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share from here