सनलाइट, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन हुआ है, ये कहना है मशहूर सुपर स्टार पवन सिंह का।
पवन सिंह ने आज उत्तर कोलकाता प्रत्याशी राहुल सिन्हा के समर्थन में एक विशाल रोड़ शो किया। विभिन्न रास्तों से निकला रोड़ शो लगभग दो घंटे चला।
रोड़ शो के दौरान पवन सिंह ने लोगों से राहुल सिन्हा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आपका दिया हुआ प्रत्येक वोट देश को सशक्त बनाने में योगदान देगा। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने का मतलब देश को भ्रष्टाचार मुक्त करते हुए विकास की राह पर आगे बढ़ाना है।
पवन ने कहा कि आप पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए बहुमुखी विकास की बयार को देखते हुए समझ सकते हैं कि हमें अपने लिए इन्हें जिताने की कितनी जरूरत है।
पवन सिंह ने युवाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देश की भावी पीढ़ी सक्षम है और उन्हें इस ओर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। मशहूर कलाकार पवन सिंह को देखने के लिए लोग लालायित दिखे, उन्होंने अपनी शैली से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
