Supreme Court

पेगासस मामले में सुनवाई की तारीख में बदलाव, अब 25 फरवरी को होगी सुनवाई

देश

स्पाइवेयर पेगासस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब बुधवार को नहीं शुक्रवार यानी 25 फरवरी को होगी। मंगलवार को सुनवाई की तारीख में बदलाव किया गया है।

 

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत के सामने इसके लिए आग्रह किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है। इस मामले में बुधवार को सुनवाई होनी थी। इसपर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस एन वी रमना की बेंच से कहा कि पेगासस मामले में कल सुनवाई होनी है लेकिन वो PMLA मामले की सुनवाई में होंगे, इसलिए मामले की सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी जाए।

 

उनके आग्रह पर CJI ने कहा कि ठीक है इसकी सूचना पक्षकारों को दे दी जाए। अब इस केस में CJI रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच शुक्रवार को सुनवाई करेगी।

Share from here