पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अहम फैसला देते हुए एक्सपर्ट कमेटी के गठन की घोषणा की। कोर्ट ने कहा कि वह तीन सदस्यीय समिति का गठन करने जा रहा है जो सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में काम करेंगे।
कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट में दावों की सत्यता की जांच के लिए कमेटी बनाई जा रही है। कोर्ट ने कहा कि निजता के अधिकारों के हनन की जांच जरूरी है।
कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी का ऐलान करते हुए कहा कि इसका नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज आरवी रविंद्रन करेंगे। दूसरे सदस्य आलोक जोशी और संदीप ओबेरॉय होंगे।
