बांकुड़ा के बलरामपुर में सभा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘बंगाल के लोग भीख नहीं मांगते। बंगाल की जनता अपना हक, सम्मान चाहती है। उन्होंने केंद्र के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा, ‘वे कह रहे हैं कि बंगाल में घर नहीं बनेगा। सड़कें नहीं होंगी। ऐसा लगता है कि लोग पैसा दे रहे हैं। यह हमारा पैसा है। …हमें हमारा पैसा नहीं दे रहे हैं। सीएम ममता ने कहा, मैंने 3 फीसदी डीए दिया है, 40 लाख कर्मदिवस दिए, फ्री राशन दिया। केंद्र सरकार 100 दिन के काम का पैसा नहीं दे रही है। चुनाव के दौरान उजाला देंगे और चुनाव के बाद उजाला हवा, पेट्रोल के दाम बढ़ाओ, डीजल के दाम बढ़ाओ, गैस के दाम बढ़ाओ। सड़क के लिए भुगतान नहीं, आवास के लिए भुगतान नहीं, महिलाओं का सम्मान नहीं। हम गरीब लोगों को बेदखल नहीं करते हैं। हम पट्टा देते हैं। उत्तर प्रदेश में मां-बेटी को एक साथ जला दिया गया, कोई केंद्रीय टीम यहां नहीं जाती। मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनावों से पहले राज्य सरकार के काम का विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, ‘गंगाजलघाटी में जलसवम परियोजना विकसित की जा रही है जिससे कई लोगों को लाभ होगा। साथ ही उत्तर बंगाल-दक्षिण बंगाल संपर्क मार्ग बनाया जाएगा। इस परियोजना के लिए 3 हजार 200 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं।
