लॉस एंजेल्स। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक छोटे से गांव काठी खेड़ा में फिल्माई गई भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की ‘पीरियड. एंड आफ सेंटेन्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट कैटिगरी फिल्म के लिए आस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया। इस फिल्म का मुकालबा कई विदेशी फिल्मों के साथ था लेकिन आखिरकार भारतीय फिल्म ने आस्कर जीतने में बाजी मारी।
इस अवॉर्ड के मिलते ही इस फिल्म की नायिका स्नेहा और संचालिका सुमन खुशी के मारे झूम उठीं। इस फिल्म की रूपरेखा में यहां महीनों से जुटे ओकवुड मिडल स्कूल की छात्राओं और टीचर लिसा बर्टन ने आस्कर अवॉर्ड मिलने पर खुशी का इजहार किया। असल में यह क्षण ही ऐसा था, जिसने इस लघु वृत्त फिल्म के जरिए भारत की किशोर बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड की अहमियत का अद्भुत संदेश दिया था।इस अवार्ड के मिलने पर अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए रयाक्ता ने कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि पीरियड्स पर बनी फिल्म ने अवार्ड जीत लिया है।
साथ ही गुनीत ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम जीत गए। धरती पर मौजूद हर लड़की इस बात को जान ले कि वह देवी है…।”लॉस एंजेल्स स्थित ओकवुड हाई स्कूल की छात्राओं और टीचर लिसा बर्टन ने ‘पैड प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत फिल्म निर्माण के लिए फंड एकत्र किया और फिर सरकार की मदद से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के काठी खेड़ा गांव पहुंची।
