Peshawar – पाकिस्तान के पेशावर में एक आतंकी हमला होने की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।
Peshawar
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर में सोमवार सुबह फेडरल कॉन्स्टेबुलरी (FC) मुख्यालय पर आतंकी हमला किया गया है।
बताया गया कि सुरक्षा बल और हमलावरों के बीच लगातार रुक-रुक कर गोलाबारी की गई है। कम से कम दो धमाके होने की भी रिपोर्ट है।
आतंकियों ने मुख्यालय को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
पाकिस्तान सेना ने अभी 3 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि पांच घायल हुए हैं। वहीं 3 आतंकी भी मारे गये हैं, जिनमें से आत्मघाती हमला करने वाला आतंकी भी शामिल है।
