Pilibhit Encounter – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है।
Pilibhit Encounter
गुप्ता सूचना के आधार पर सोमवार को पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों दुर्दांत अपराधियों को पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में घेर लिया।
तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे। तीनों के नाम प्रताप सिंह (23), वीरेंद्र सिंह (23) गुरविंदर सिंह (20) हैं।
मौके से दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे।