प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 25वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन

अन्य
  • पुडुचेरी में बने एमएसएमई मंत्रालय के टेक्नोलॉजी सेंटर का भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे पुडुचेरी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मद्देनजर इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

साथ ही पीएम पुडुचेरी में बने एमएसएमई मंत्रालय के टेक्नोलॉजी सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इसे 122 करोड़ रुपये के लागत से बनाया गया है। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) सेक्टर पर फोकस के साथ यह टेक्नोलॉजी सेंटर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यहां सालाना 6400 लोगों को ट्रेनिंग दी जा सकेगी।

Share