PM Modi Addresses Public Rally In Bengal's Buniadpur

पीएम मोदी का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला

बंगाल

सनलाइट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर की जनसभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार तुष्टिकरण और घुसपैठ को बढ़ावा देती है। विकास पीछे हो गया है और बंगाल में घुसपैठ तस्करी और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण को ममता ने अपनी शासन नीति बना ली है।

प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में पूजा तक करना मुश्किल होता है, यात्राएं तक निकालना मुश्किल होता है। जहां तुष्टिकरण के लिए दूसरे देशों के लोगों को बुलाकर चुनाव प्रचार करवाया जाता हो। अपनी तिजोरी भरने के लिए, अपने वोट बैंक के लिए, तुष्टिकरण के लिए दीदी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। हद देखिए, कहती हैं कि पश्चिम बंगाल का ये मॉडल वो पूरे देश में लागू करना चाहती हैं। जहां टोलाबाजी टैक्स के बगैर जीवन नहीं चलता। जहां गरीबों को गरीब रखने का षडयंत्र होता है। जहां गरीब की कमाई को टीएमसी के नेता लूट लेते हैं।

दूसरे चरण के मतदान के दौरान व्यापक हिंसा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मीडिया में देख रहा था कि कैसे सामान्य लोगों ने, महिलाओं ने टीएमसी के गुंडों को सबक सिखाया। उनकी लाख कोशिशों के बावजूद, धमकियों के बावजूद, भारी संख्या में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, बहनें और युवा साथी वोट देने निकल रहे हैं। इस बार वाकई पश्चिम बंगाल के लोगों ने ठान लिया है। स्पीड ब्रेकर दीदी को अब समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का, उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद पर भी ब्रेक लगा दिया है, उनकी नींद उड़ी हुई है। इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या की गई है।’ मोदी ने कहा, पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोजवैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाजों को ही सांसद और मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए वो धरने पर बैठ गईं।

उन्होंने कहा कि दीदी के पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को डीए देने के पैसे नहीं हैं। ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जिस तरह बुआ-भतीजा मिलकर पश्चिम बंगाल की संस्कृति को, यहां की पहचान को, यहां के लोगों को बदनाम कर रहे हैं, वो शर्मनाक है।

पीएम मोदी ने कहा कि २३ मई को फिर एकबार जब मोदी सरकार आएगी तो हम घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएंगे।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *