breaking news

PM Modi और अमृता रॉय के खिलाफ तृणमूल ने दर्ज कराई चुनाव आयोग में शिकायत

बंगाल

PM Modi और कृष्णनगर से भाजपा प्रत्याशी अमृता रॉय के बीच फोन पर हुई बात में पीएम मोदी द्वारा ईडी द्वारा जब्त 3000 करोड़ रुपए गरीबों को लौटाने वाले बयान पर तृणमूल ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

PM Modi

तृणमूल ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए X पर लिखा कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि भाजपा फिर से अनुचित चुनावी प्रथाओं में शामिल हो गई है!

टीएमसी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृष्णानगर से भाजपा की सांसद उम्मीदवार अमृता रॉय के बीच की बातचीत, जिसे सोशल मीडिया पर प्रचारित किया गया, आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करती है।

टीएमसी ने कहा कि अमृता रॉय ने अनुचित मौद्रिक वादे किए, जबकि अमृता रॉय ने जगत सेठ और राजा कृष्णचंद्र के नामों का उल्लेख करते हुए अनुचित धार्मिक भावनाओं का आह्वान किया।

हम ऐसी अनैतिक प्रथाओं की कड़ी निंदा करते हैं जो हमारे चुनावों से निष्पक्षता का सार छीन लेती हैं और आयोग से इस मुद्दे को तत्काल प्रभाव से संबोधित करने का आग्रह करते हैं।

Share from here