pm modi attacks opposition over corruption

PM Modi attacks Opposition over corruption – भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई पर पीएम मोदी की दो टूक

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा केंद्रीय कार्यालय के दौरान भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा (PM Modi attacks Opposition over corruption)। उन्होंने कहा कि आज पुरे विश्व में बड़े बड़े मंचों पर किसीका डंका बज रहा है तो वो है भारत। पीएम (PM Modi) ने आगे कहा कि ऐसे में देश के बाहर और भीतर बैठी भारत विरोधी शक्तियों का एकजुट होना स्वाभाविक है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश के सामर्थ को बुलंदी तक पहुंचाने में संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत नींव बताया। उन्होंने कहा कि आज भारत को रोकने के लिए संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

संवैधानिक संस्थाओं और कोर्ट पर किया जाता है हमला (Constitutional institutions are attacked)

पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष द्वारा संवैधानिक संस्थाओं और कोर्ट पर सवाल खड़े करने वालों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनपर जब एजेंसियां कार्रवाई करती है तो एजेंसियों पर हमले होते हैं(Constitutional institutions and courts are attacked)। कोर्ट कार्रवाई करता है तो न्यायिक प्रणाली पर हमला होता है।

कुछ दलों ने भ्रष्टाचारी बचाओं अभियान छेड़ा हुआ है – पीएम मोदी (Bhrashtachari Bachao Abhiyan)

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दलों ने भ्रष्टाचारी बचाओं अभियान छेड़ा (Bhrashtachari Bachao Abhiyan) हुआ है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भ्रष्टाचार में लिप्त जितने चेहरे हैं सब एक साथ एक मंच पर आ रहें हैं। उन्होंने कहा की देश यह देख रहा है और समझ रहा है।

भाजपा सरकार के काम ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारीयों की जड़ें हिला दी

पीएम मोदी ने कहा कि जनता देख रही है कि पहले की सरकार ने कैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ खाना पूर्ति की थी। अब भाजपा सरकार ने पिछले ९ सालों में जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया है उसने आज भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारीयों की जड़ें हिला दी हैं।

जब भाजपा आती है भ्रष्टाचार भागता है

पीएम मोदी ने कहा कि जब भाजपा आती है भ्रष्टाचार भागता है। पीएम ने कहा कि पीएमएलए के तहत कांग्रेस की सरकार में 2004 से 2014 के बिच पांच हजार करोड़ की सम्पति जब्त की गई जबकि पिछले नो सालों में भाजपा सरकार ने एक लाख दस हजार करोड़ से ज्यादा की सम्पति जब्त की है। पहले के मुकाबले दो गुना से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए जबकि पंद्रह गुना से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पीएम ने कहा कि पीएमएलए के तहत कांग्रेस की सरकार में 2004 से 2014 के बिच पांच हजार करोड़ की सम्पति जब्त की गई जबकि पिछले नो सालों में भाजपा सरकार ने एक लाख दस हजार करोड़ से ज्यादा की सम्पति जब्त की है। पहले के मुकाबले दो गुना से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए जबकि पंद्रह गुना से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कांग्रेस शासन के दौरान बैंकों को लुटा गया, भाजपा सरकार में इनकी सम्पति जब्त की गई – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में कुछ लोगोंने बैंकों को लुटा और 22 हजार करोड़ का नुकसान कर देश छोड़कर भाग गए। भाजपा सरकार ने इन लोगों की बीस हजार करोड़ की सम्पति जब्त करा दी है। प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट के तहत पिछले 9 वर्षों में सीबीआई ने लगभग 5 हजार मामले दर्ज किए हैं। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए सैंकड़ों अधिकारीयों को सविधान दिखाया नियम दिखाए और उन्हें जबरन रिटायर किया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है।

जब इतना करेंगे तो कुछ लोग तो नाराज होंगे ही (PM Modi attacks Opposition over corruption)

पीएम ने कहा, देश जानता है कि भ्रष्टाचार रुकेगा तभी देश आगे बढ़ेगा। और जब इतना करेंगे तो कुछ लोग तो नाराज होंगे ही। अपना गुस्सा भी निकालेंगे। लेकिन इन झूठें आरोपों से न देश झुकेगा ना भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई थमने वाली है।

Share from here