PM Modi Bill Gates

PM Modi Bill Gates – पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच कई मुद्दों पर चर्चा, सामने आया वीडियो

देश विदेश

PM Modi Bill Gates – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की बातचीत का वीडियो सामने आया है।

PM Modi Bill Gates

इस दौरान पीएम मोदी ने देश की वैज्ञानिक, हेल्थ और अन्य मुद्दों पर बातचीत की है। इसके अलावा AI डिजिटल पेमेंट सहित कई मुद्दों पर बात की।

इंटरव्यू के एक हिस्से में पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे यहां बच्चा भी जन्म लेता है तो AI (आई) कहता है। यह इंटरव्यू आज 9:00 बजे रिलीज हो चुका है। इसकी जानकारी खुद पीएम ने ट्वीट कर दी है।

PM मोदी ने कहा, “जब मैं इंडोनेशिया में भी जी-20 में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप ने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया है।

तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस तकनीक को प्रजातांत्रिक बना दिया है। इसपर किसी का एकाधिकार नहीं रहेगा। ये जनता का होगा, जनता के द्वारा होगा और जनता में उभरती हुई प्रतिभा इसमें मूल्य संवर्धन करेगी। जिससे आम जनता का इसपर भरोसा बनेगा… ”

PM मोदी ने कहा, “जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा।

डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बड़ी जरूरत है…महिलाएं तुरंत नई तकनीक को अपनाती हैं…मैंने ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की है…यह योजना बहुत सफलतापूर्वक चल रही है।

मैं इन दिनों उनसे बातचीत करता हूं, वे खुश हैं। वे कहती हैं कि हमें साइकिल चलाना नहीं आता था, अब हम ड्रोन उड़ा रही हैं, हम पायलट बन गई हैं।”

Share from here