ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली, ममता बनर्जी महंगाई के खिलाफ निकालेंगी सिलीगुड़ी में पदयात्रा

बंगाल

कोलकाता। आज राजनीति का सुपर संडे है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में बड़ी रैली करने वाले हैं। इस रैली में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती शामिल होंगे दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उत्तरी बंगाल में पदयात्रा करेंगी।

 

ममता बनर्जी की आज की पदयात्रा रसोई गैस के बढ़ते दाम से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर है। इससे पहले भी ममता पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर रैली कर चुकी हैं जिसमें उन्होंने स्कूटी की यात्रा की थी और केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।

 

पीएम मोदी की इस सभा मे मिथुन चक्रवर्ती के अलावा बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली, अभिनेता प्रोसेनजीत समेत बंगाल की कई नामी हस्तियां आज भाजपा में शामिल हो सकती है। प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे ब्रिगेड मैदान पहुंचेंगे।

Share from here