PM Modi celebrates Diwali with jawans in Kachchh – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में देश के जवानों के साथ दिवाली मनाई।
PM Modi celebrates Diwali with jawans in Kachchh
पीएम ने अपने हाथों से बीएसएफ जवानों को मिठाई खिलाई। पीएम मोदी ने सर क्रीक इलाके का निरीक्षण भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री BSF जवानों की सराहना की।
कच्छ में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस देश में ऐसी सरकार है जो देश की एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं कर सकती।
उन्होंने आगे कहा, इक्कीसवीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, आज हम अपनी सेनाओं को, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रहे हैं।
हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे आधुनिक सैन्य ताकतों की श्रेणी में ला रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है।