PM Modi in Malda – बंगाल के लोगों का तभी भला होगा जब रुकावट डालने वाली TMC की जगह उन्नयन वाली भाजपा सरकार आएगी – पीएम मोदी

बंगाल

PM Modi in Malda – पीएम मोदी ने आज मालदा में जनसभा की। जनसभा से उन्होंने बंगाल में भाजपा सरकार बनाने और तृणमूल को हटाने के संकल्प को दोहराया।

PM Modi in Malda

उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि बिहार जीतने के बाद मां गंगा के आशीर्वाद से बंगाल में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि अब बंगाल में सुशासन का समय है।

पीएम ने कहा कि जहां BJP का चुनाव जीतना नामुमकिन माना जा रहा था, वहां भी BJP को सपोर्ट मिल रहा है। इससे साफ है कि Gen Z, वोटर्स BJP पर भरोसा करते हैं।

PM Modi in Malda – पीएम ने कहा कि तृणमूल सरकार बहुत ही निर्दय और निर्मम है। केंद्र सरकार गरीबों के लिए जो पैसा देती है, उसे तृणमूल के लोग लूट लेते हैं।

उन्होंने कहा कि तृणमूल के लोग बंगाल के गरीबों के दुश्मन हैं। उन्हें आपकी तकलीफ़ से कोई मतलब नहीं है। वे अपना खजाना भर रहे हैं।

PM Modi in Malda – पीएम मोदी ने कहा, देश के करोड़ों गरीबों को मुफ़्त इलाज मिला है। तृणमूल बंगाल में मेरे भाइयों और बहनों को यह मौका नहीं लेने देती। यह एक बेरहम सरकार है। यह ज़रूरी है कि यह सरकार बंगाल से चली जाए।

पीएम ने कहा कि मालदा में आपकी तकलीफ कम करने आया हूं। यहां कोई फैक्ट्री नहीं है। किसानों को फायदा नहीं मिल रहा है। मालदा और मुर्शिदाबाद के नौजवान रोजी-रोटी के लिए भागने को मजबूर हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हर साल यहां बाढ़ में कई घर नदी में डूब जाते हैं। लाखों लोग तृणमूल सरकार से रिवर बैंक बनाने की अपील कर रहे हैं।

पीएम ने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर यहां जो खेल हुआ है उसके बारे में आप मुझसे ज्यादा जानते हैं। पीएम ने कहा कि मैं CAG की रिपोर्ट देख रहा था। आपको राहत के पैसे नहीं दिए गए। लेकिन तृणमूल के अपने लोगों के अकाउंट में 40 बार भेजा गया है।

जिन्हें जरूरत नहीं है, उन्हें दिया गया है। जो संकट में थे, उन्हें नहीं दिया गया। तृणमूल के करीबियों ने पैसा लूट लिया है।

PM Modi in Malda – पीएम ने कहा कि तृणमूल का यह काला कारनामा तभी रुकेगा जब बंगाल में BJP की सरकार होगी। पीएम मोदी ने कहा, बंगाल के सामने सबसे बड़ी चुनौती घुसपैठ की है।

दुनिया के अमीर देश, जहां पैसे की कोई कमी नहीं है, वे भी घुसपैठियों को निकाल रहे हैं। तृणमूल सिंडिकेट कई सालों से घुसपैठियों को वोटर बनाने का खेल खेल रहा है।

वे गरीबों का अधिकार छीनते हैं। वे युवाओं की नौकरियां छीनते हैं। उन्होंने बहनों पर ज़ुल्म किया है। वे देश में आतंकवाद और हिंसा ला रहे हैं। डेमोग्राफिक बैलेंस खत्म हो रहा है। कुछ जगहों पर भाषा के अंतर सामने आ रहे हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद में कई जगहों पर हिंसा बढ़ रही है।

पीएम ने कहा घुसपैठियों और सत्ताधारियों का गठबंधन तोड़ना होगा। अगर BJP सत्ता में आई, तो घुसपैठियों के खिलाफ बड़े कदम उठाए जाएंगे।’

मोदी ने कहा, मतुआ और जो पड़ोसी देशों में धार्मिक हिंसा का सामना करके यहां आए हैं, वे निश्चिंत रहें उन्हें डरने की जरूरत नही।

पीएम ने कहा कि बंगाल के लोगों का भला तभी होगा जब यहां रुकावट डालने वाली तृणमूल सरकार की जगह उन्नयन वाली भाजपा सरकार आएगी।

Share from here