PM Modi का दक्षिण दौरा, करेंगे मंदिरों में दर्शन

अन्य

PM Modi आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं। तीन दिन के दक्षिण दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे।

PM Modi तिरुचिरापल्ली से करेंगे शुरुआत

दौरे की शुरूआत वे तिरुचिरापल्ली से करेंगे। सुबह 11 बजे पीएम रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इस मंदिर में विभिन्न विद्वानों से कम्‍ब रामायणम के छंदों का पाठ भी सुनेंगे।

इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वो रामेश्वरम पहुंचेंगे और श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर मेंं दर्शन और पूजा करेंगे। इस मंदिर में भी पीएम मोदी ‘श्री रामायण पारायण’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।’

इस कार्यक्रम में आठ अलग-अलग पारंपरिक मंडलियां संस्कृत, अवधी, कश्मीरी, गुरुमुखी, असमिया, बांग्‍ला, मैथिली और गुजराती में रामकथा (श्री राम की अयोध्या वापसी के प्रसंग का वर्णन) का पाठ करेंगी।

पीएम मोदी श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर रामेश्वरम में प्रधानमंत्री भजन संध्या में भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी 21 जनवरी को भारत के सबसे दक्षिणी छोर के समुद्र तटीय इलाके का भी दौरा करेंगे। यहां पीएम धनुषकोडी के कोठांदरामास्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।

धनुषकोडी के पास प्रधानमंत्री अरिचल मुनाई भी जाएंगे जिसे वो स्थान कहा जाता है जहां से राम सेतु का निर्माण किया गया था।

Share