PM Modi in Varanasi – पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, बोले – जिनके खुद के होश ठिकाने नहीं है वो…..

देश उत्तर प्रदेश

PM Modi in Varanasi – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनास डेयरी को उद्घाटन किया। इसके बाद लोगों को संबोधित किया।

PM Modi in Varanasi

संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के युवराज ने काशी की धरती से मेरे काशी के बच्चों का अपमान किया है।

PM Modi in Varanasi – पीएम ने कहा कि कांग्रेस के युवराज काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। मुझे गाली देते देते 2 दशक बिता दिए लेकिन अब वो ईश्वर रूपी जनता जनार्दन पर अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल रहें हैं।

पीएम ने कहा कि बनारस के साथ-साथ यूपी का अपमान कोई नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं।

पीएम ने कहा कि काशी का यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने कहा था कि वाराणसी में हमने यूपी की सच्ची तस्वीर देखी है। सड़क पर युवा शराब पिए लेटे हैं। शराब पीकर युवा बाजा बजाकर नाच रहे हैं। जो बेचारा रोजगार चाहता है, वह पेपर देता है और पेपर लीक हो जाता है।

Share from here