प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक ज्ञान और कला का केंद्र है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने कर्तव्य को समझते हुए देश को आगे बढ़ाना है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा भारत युवाओं का देश हैं। दुनिया के मुकाबले में हिंदुस्तान में सबसे अधिक युवा हैं
