pm modi

प्रधानमंत्री मोदी आज काशी में, रुद्राक्ष समेत 1500 करोड़ की देंगे सौगात

उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे।पीएम यहां करीब 5 घंटे का वक्त यहां बिताएंगे और 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह करीब 10:30 बजे वाराणसी  के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मोदी सबसे पहले बीएचयू IIT खेल मैदान में जनसभा स्थल पर पहुचेंगे, जहां से 280 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसकी लागत 1583 करोड़ रुपये है। इस सभा में 6 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

 

इसके बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जो जापान और भारत के ज्वाइंट कोलेब्रेशन से बना है. यहां रुद्राक्ष का पौधा भी लगाएंगे।

 

फिर पीएम मोदी बीएचयू अस्पताल आकर बने मातृ-शिशु केंद्र जाएंगे और वहां तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर डॉक्टरों से संवाद करेंगे। फिर वापस बीएचयू IIT मैदान के ही हेलीपैड से उड़कर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share from here