पीएम मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। काशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1800 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम का ये दौरा राजनीति के लिहाज से भी बेहद खास है।
पीएम काशी को 1812 करोड़ रुपये की 45 योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1220 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास और 591 करोड़ रुपये की 32 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
इन्हीं सौगातों में से एक है अक्षय पात्र किचन। वाराणसी में तैयार किए गए इस विशालकाय किचन में एक लाख बच्चों के लिए मिड डे मिल तैयार किया जाएगा। अक्षय पात्र किचन में कई आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। इस किचन में लगी रोटियां बनाने की मशीन से केवल एक घंटे में 40 हजार रोटियां तैयार हो जाएंगी।
15 हजार वर्ग मीटर में बनाए गए अक्षय पात्र के किचन को बनाने में 24 करोड़ रुपये की लागत आई है। किचन में रोटियां बनाने की मशीन है। इसमें ऑटोमेटिक तरीके से आटा भी गूंथा जा सकेगा। इस किचन में कड़ाही सबसे बड़ी मशीन है जो एक बार में 1600 लीटर दाल तैयार करेगी।
