नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) के खिलाफ छेड़ी गई लड़ाई एक युद्ध की तरह ही है और यह लंबी है। इस लड़ाई में न थकना है और न हारना है। लंबी लड़ाई के बावजूद हमें जीतना है, विजय होकर निकलना है।
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प एक है और वह है कोरोना के खिलाफ जीत। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में से है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा है और उसके खिलाफ एक लंबी लड़ाई की शुरुआत की है।
पीएम मोदी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा का 40वां स्थापना दिवस है। इस स्थापना दिवस पर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय टीम की ओर से तैयार कार्ययोजना को अपनी तरफ से दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थापना दिवस ऐसे अवसर पर आया है जब देश कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस महामारी से निपटने के लिए पांच संकल्प लेने का आग्रह किया। इसके तहत उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गरीबों को जितना हो सके राशन दें। दूसरा, अपने साथ-साथ पांच अन्य लोगों के लिए फेस कवर बनाएं और उन्हें दें। तीसरा, देश की सेवा में लगे लोगों का धन्यवाद करना है। इसमें डॉक्टर-नर्स, सफाई कर्मा, पुलिसवाले, बैंक-पोस्ट ऑफिस कर्मी, अन्य सरकारी कर्माचारी शामिल हैं। चौथा, आरोग्य सेतु ऐप ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोन में डाउनलोड करवाना है। हर एक कार्यकर्ता कम से कम 40 लोगों के फोन में यह डाउनलोड कराए। मोदी ने पांचवें संकल्प के रूप में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए स्थापित पीएम केयर फंड में क्षमतानुसार देने देने की अपील की।
