मुख्यमंत्रियों संग बैठक में बोले PM मोदी- संक्रमण पर सतर्क रहने की आवश्यकता, राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने की अपील

देश

देश में एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की।

 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में कुछ राज्यों में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, उससे साफ है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है, ऐसे में देशवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया, उसने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया।

 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा। मेरी प्रार्थना है कि अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।

Share from here