PM Modi Parliament Winter Session – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालिन सत्र से पहले कहा कि आज से शीतकालिन सत्र की शुरुआत हो रही है उम्मीद है माहौल भी शीत रहेगा।
PM Modi Parliament Winter Session
पीएम मोदी ने कहा कि संसद का ये सत्र कई मामलों में विशेष है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है।
पीएम ने कहा कि संविधान की महत्वपूर्ण इकाई है संसद और सांसद। उन्होंने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा हो।
उन्होंने कहा कि जिन्हे जनता ने 80-90 बार नकार दिया है वे मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से संसद को कट्रोल करने का प्रयास करते हैं।
पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो नए सांसद नै ऊर्जा और विचार लेकर सदन में आते है उनकी आवाज और अधिकार को कुछ लोग दबाने का प्रयास करते हैं।
पीएम ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा में पुरानी पीढ़ी का काम है कि नई पीढ़ी को तैयार करे। पीएम ने कहा कि जिन्हे जनता ने 80-90 बार नकार दिया है वे न ही सदन में चर्चा करने देते हैं न ही लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं।
PM Modi Parliament Winter Session – पीएम ने कहा कि कुछ विपक्ष चाहता है कि चर्चा हो लेकिन उनके साथी उनकी आवाज दबा देते हैं।