दीपावली से पहले केदारनाथ-बद्रीनाथ और रामलला के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी के दिन 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे। इस दौरान वे रामलला के दर्शन करेंगे और राम मंदिर निर्माण की समीक्षा करेंगे। साथ ही दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के दर्शन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी उसी दिन बद्रीनाथ जाएंगे। रात भर रुकने के बाद अगले दिन 22 अक्टूबर को पीएम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वह बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत शुरू की गई परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। फिर 23 अक्टूबर को अयोध्या का दौरा करेंगे।

Share from here