PM Modi in Barrackpore

PM Modi की विवेकानंद रॉक मेमोरियल में चल रही 45 घंटे की साधना पूरी

देश

PM Modi ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में चल रही 45 घंटे की साधना पूरी कर ली है। पीएम मोदी ने ध्यान साधना पूरी करने बाद यहां पास ही स्थित कवि तिरुवल्लर को नमन भी किया।

वह तीन बजे ध्यान साधना से बाहर आए। पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान साधना के लिए गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे थे।

यहां भगवती अम्मन मंदिर में पूजन करने के बाद वह फेरी से विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे थे और ध्यान साधना शुरू की थी।

Share from here