PM Modi – झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर से करोड़ों रुपए की जब्ती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिप्पणी की है।
जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी – – PM Modi
पीएम ने अपने एक्स पोस्ट में एक खबर साझा करते हुए लिखा, “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।”
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर छापमारी की है। छापेमारी के दौरान एजेंसी को इतना कैश मिला है कि उससे गिनने में दो से तीन दिन लग गए।