Pm modi

पीएम मोदी आज करेंगे कानपुर मेट्रो का शुभारंभ, आईआईटी से गीतानगर तक करेंगे सफर

उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का मुआयना भी करेंगे और साथ-साथ आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे।

 

मेट्रो का यह पहला चरण आईआईटी कानपुर से मोती झील तक 9 किलोमीटर लंबा है। कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है, और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है।

 

बीना-पनकी पाइपलाइन का उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान पीएम बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। 356 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी।

 

इसके अलावा पीएम मोदी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। 

Share from here