प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदकवीरों से मुलाकात करेंगे। पीएम अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीटों से मिलेंगे।
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि जब खिलाड़ी सीडब्ल्यूजी से लौटकर आएंगे तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे। अब पीएम अपना वादा निभाने वाले हैं।