PM Modi Trinidad and Tobago Visit – पीएम मोदी अपने 5 देशों के दौरे के दौरान त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे।
PM Modi Trinidad and Tobago Visit
पियारको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने किया।
उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शानदार स्वागत दिया गया। कई कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों ने भी हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की।
पोर्ट ऑफ स्पेन में स्थानीय लोगों ने बिहार का लोकगीत भोजपुरी चौताल गाकर सुनाया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है।
उन्होंने भोजपुरी में लिखा, “एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव! बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी। त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा।”
उन्होंने कहा, ‘भारत से सालों पहले जो लोग त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, उन्होंने यहां कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है और आज देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति से अपना जुड़ाव भी बनाए रखा है। पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए अविस्मरणीय स्वागत के लिए मैं आभारी हूं।’
