पीएम मोदी का उत्तराखंड मिशन – 18 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 18 हजार करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

 

पीएम मोदी दोपहर 1 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, इस पूरे कार्यक्रम में  सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई परियोजनाएं होंगी जिससे यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाया जाए जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन और बढ़े।

 

पीएम 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक) शामिल है, जिसे लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

Share from here