प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तीन दिवसीय कार्यक्रम और एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित अर्बन कान्क्लेव में, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय अब तक किए गए कार्यों व भविष्य की योजनाओं की जानकारी देगा।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कई सेमिनार आयोजित होंगे, इसमें शहरों में भविष्य में होने वाले बदलाव पर मंथन होगा।
75 हजार गरीबों को सौंपेंगे आवास
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी के 75वें वर्ष पर चल रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत हो रहे कार्यक्रम में 4737 करोड़ की कुल 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 75 हजार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास की डिजिटल चाबियां सौंपेंगे। साथ ही शहरों में नगरीय बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत करेंगे।