प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री के साथ दोपहर १२ बजे बैठक करेंगे। इस बैठक में शिक्षा सचिव भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच कई राज्य के मुख्यमंत्रियों, नेताओं ने परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की थी। देश में करीब 30 लाख बच्चों को सीबीएसई की परीक्षाएं देनी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीते दिन अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी मांग की थी। वहीं, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर चुके हैं।
