प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वितीय ग्लोबल कोविड वर्च्यूल बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन में कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटने की दिशा में उठाए जा रहे नये कदमों एवं मजबूत वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचा तैयार करने पर विचार-विमर्श होगा।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री इस शिखर बैठक के उद्घाटन सत्र में महामारी के तनाव की रोकथाम एवं तैयारियों को प्राथमिकता विषय पर संबोधन देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 21 सितंबर 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित पहले ग्लोबल कोविड वर्चुअल समिट में भी भाग लिया था।
