लॉकडाउन की अटकलें निराधार- पीएमओ

देश

कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन की अफवाहों को प्रधानमंत्री कार्यालय ने खारिज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएमओ ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे अपने संबोधन में लॉकडाउन जैसी कोई घोषणा नहीं करने वाले हैं।

पीएमओ ने कहा है कि इससे जुड़ी आ रही खबरें निराधार है और इससे अनावश्यक रूप से लोगों के मन में दहशत पैदा होगी। पीएमओ ने कहा कि इस नाजुक वक्त में अफवाह और अटकलों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के मुद्दे पर आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं। इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। बाजार में लोग बड़ी मात्रा में राशन की खरीदारी कर रहे हैं। कई लोगों को आशंका सता रही है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन अफवाहों और अटकलों को सिरे से खारिज किया है।

Share from here