कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस पर अमूमन विपक्षी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को परेशान करने का आरोप लगता रहता है। अब कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को प्रचार-प्रसार नहीं करने देने का आरोप कोलकाता पुलिस पर लगा है। पार्टी के जादवपुर लोकसभा केंद्र से उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने यह आरोप लगाया है।
अनुपम हाजरा ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब वह इलाके में चुनाव प्रचार करने के लिए निकले थे तब पुलिस की टीम आई और उन्हें रास्ते में रोक दिया गया। उनसे कहा गया कि वह इलाके में इस तरह से नहीं घूम सकते हैं। जब उन्होंने कारण जानना चाहा तो पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें इलाके में भीड़ नहीं जमाने की बात कही। इसके बाद उन्हें मुकुंद भवन के सामने भी उन्हें खड़ा होने नहीं दिया गया।
सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर अनुपम हाजरा ने जादवपुर थाने का घेराव किया है। दोपहर 12:30 बजे के करीब 150 से 200 की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जादवपुर थाने का घेराव शुरू किया है।
सूचना मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस दौरान अनुपम हाजरा ने कहा कि ममता बनर्जी पुलिस की मदद से जीत दर्ज करना चाहती है लेकिन लोग इसे सफल नहीं होने देंगे।
