Police attacked – गांव में पूजा के दौरान शराबियों ने उत्पात मचाया जिसे रोकने गई पुलिस पर हमला किया गया जिसमें पुलिसकर्मी का सिर फट गया।
Police attacked
घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर इलाके की हैं जहाँ अशांति की खबर पाकर पुलिस पहुँची।
पुलिस कर्मियों को पूरे गांव के लोगो ने घेर लिया। गांव वालों के हमले से पुलिस अधिकारी के सिर में चोट भी आई।
स्थिति से निपटने के लिए रेफ को मैदान में उतारा गया। घाटल उपजिला पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) और घाटल सर्किल इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे। ओसी दासपुर और ओसी घाटल आये।
स्थानीयों के अनुसार दासपुर पुलिस थाने की पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। इस दौरान एक युवक मंदिर प्रांगण में गिर गया।
गांव के कुछ लोगों का दावा है कि पुलिस की पिटाई से लगी चोटों के कारण युवक बेहोश हो गया। खबर है कि उन्हें इलाज के लिए कोलकाता भेजा जा चुका है।
हालांकि, पुलिस का दावा है कि युवक उपद्रव करते समय घायल हुआ था। हालाँकि, उन्मादी भीड़ पुलिस की बातों पर ध्यान देने को तैयार नहीं दिखी और हमला बोल दिया।