दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड में पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। पॉलीग्राफ टेस्ट करने वाले अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने कहा कि मुझे श्रद्धा की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। अब एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट होगा। एफएसएल के एक अधिकारी ने बताया कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है। जल्द ही एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
