मिडिल क्लास को झटका – मोदी सरकार ने एक अप्रैल से छोटी बचत पर ब्याज दरों में की भारी कटौती

देश

केंद्र सरकार ने बहुत सारी ऐसी योजनाओं और स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर में कटौती की है, जिससे मिडिल क्लास को एक बड़ा झटका लगा है।

 

केंद्र सरकार ने बुधवार को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, छोटी योजनाओं पर ब्याज दर 1.10 फीसदी तक घटाई गई है।

 

पूरे देश में नई दरें नए वित्तीय साल की एक अप्रैल 2021 से लागू होंगी। पीपीएफ के जरिए निवेश करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है, इस पर अभी तक 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा था, जोकि अब घटा कर 6.4 फीसदी कर दिया गया है। एनएससी पर ब्याज दर को 6.8 प्रतिशत से घटाकर 5.9 प्रतिशत किया गया है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 7.4% से घटाकर 6.5% किया गया।

 

सुकन्या समृद्धि योजना में भी कटौती

बालिका की शिक्षा और उसकी शादी के लिए शुरू की गई महत्वकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना में भी ब्याज दर में कटौती हुई। इस योजना पर अभी तब 7.6 प्रतिशत सलाना का ब्याज मिलता था. इसे अब घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया गया है। 

 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर गिरी गाज

अभी तक सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिला करता था. इसे घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया है। अब मंथली इनकम अकाउंट पर भी 6.6 प्रतिशत के बजाए 5.7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

Share from here