सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL 2026) में खेले गए आज के मुकाबले में काका 11 और पुष्करणा डेयरडेविल्स आमने सामने हुई।
PPL 2026
पहले बल्लेबाजी करते हुए काका 11 ने 166 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन किशन आचार्य (33) ने और विजय पुरोहित ने (21) बनाए।
डेयरडेविल्स की ओर से यंकु पुरोहित ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोहित किराडू को 2 और तुषार आचार्य और रोहित हर्ष को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स की टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया।
टीम 142 पर ऑल आउट हो गई। काका 11 की ओर से सबसे ज्यादा विकेट किशोर किराडू और किशन आचार्य ने 3-3 विकेट लिए। किशन आचार्य प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
