सनलाइट, कोलकाता। पुष्करणा समाज की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता कोलकाता पुष्करणा प्रीमियर लीग 2026 (PPL 2026) की शुरुआत 17 जनवरी से होगी।
PPL 2026
इस वर्ष लीग का 15वां सीजन खेला जाएगा। सभी लीग मैच ईएसआई ग्राउंड पर खेले जाएंगे। लीग का फाइनल 1 फ़रवरी को खेला जाएगा।
आयोजक समिति के सदस्य रोहित हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमे 104 खिलाड़ी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बसंत किराडू और दिनेश पुरोहित के मार्गदर्शन में विश्वनाथ व्यास, वासु व्यास, उदित पुरोहित, दिव्यांग हर्ष, भरत व्यास,अखिल किराडू, पीयूष आचार्य सहित सभी आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।
