कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने किसानों के समर्थन में उतरते हुए विरोध स्वरूप अपना पद्म विभूषण अवार्ड लौटा दिया है। बादल ने कहा, ‘केंद्र सरकार किसानों के साथ छल कर रही है।’
उधर किसानों ने साफ साफ कहा है कि सरकार को इन कानूनों को तुरंत रद्द करना चाहिए और जब तक कानून को खत्म नहीं किया जाएगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।
