हावड़ा में डेंगू

हावड़ा में डेंगू को लेकर विरोध – कहा अब अगर हुई एक भी मौत तो निगम कार्यालय में लगेगा ताला

कोलकाता

सनलाइट, हावड़ा। हावड़ा जिले में नगर निगम पर साफ-सफाई और डेंगू रोकथाम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हावड़ा नागरिक मंच के बैनर तले सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए। हाथों में बैनर, पोस्टर आदि लेकर नारेबाजी करते हुए लोगों ने नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया।

इसके बाद सात लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने निगम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। संगठन की ओर से चेतावनी दी गई है कि हावड़ा में अगर डेंगू की वजह से एक भी शख्स की मौत हुई तो नगर निगम मुख्यालय पर ताला लगा दिया जाएगा।

भाजपा नेता उमेश राय ने निगम के मुख्यालय पर धुआं छोड़ कर विरोध किया और कहा कि हावड़ा शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। आज हम इसको लेकर सडक पर उतरे है और प्रतिवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम भी अब भगवान भरोसे ही है। न तो इनके पास संसाधन है और न ही इच्छाशक्ति। ऐसे में हावडा वासियों को ईश्वर के भरोसे ही रहना है।

नागरिकों द्वारा मल्लिक फाटक से एक विशाल विरोध यात्रा निकाली गई जिसमें विरोध दर्ज करवाने के लिए निगम की शव यात्रा और डेंगू का मुखौटा लगा कर लोगों ने प्रदर्शन किया। उधर, निगम उपायुक्त ने कहा कि हम अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहे है, बुलबुल तूफान के बाद डेंगू का प्रभाव बढ़ा था। अभी सर्दी पड़नी शुरू हुई है अब धीरे-धीरे डेंगू का प्रभाव कम हो जाएगा।

Share from here