Punjab – पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर विस्फोट हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
Punjab
ब्लास्ट के कारण घर में भारी नुकसान हुआ है. जोरदार धमाके से कार के साथ ही घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गये। इतना ही नहीं जमीन पर गड्ढा भी हो गया है।
इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।शिरोमणि अकाली दल ने मामले को लेकर पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और सुखबीर बादल ने X पोस्ट के माध्यम से इस घटना को गंभीर बताया है और बतौर मुख्यमंत्री और गृह विभाग संभाल रहे भगवंत मान को असफल बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।
