breaking news

पंजाब – मुख्‍यमंत्री चन्नी के करीबी र‍िश्‍तेदार के घर ईडी की छापेमारी

पंजाब

पंजाब व‍िधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री चन्नी के एक करीबी र‍िश्‍तेदार के घर पर छापेमारी की है। ED ने गैरकानूनी सैंड माइनिंग मामले में मंगलवार को यह कार्रवाई की।

 

सीएम के र‍िश्‍तेदार का नाम भूपेंद्र सिंह हनी बताया जा रहा है। ईडी की 8 सदस्य टीम ने यह कार्रवाई उसके मोहाली के होमलैंड सोसाइटी स्थित फ्लैट पर सुबह आठ बजे की। इसके बाद ईडी ने भूपेंद्र सिंह हनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टीम भी ईडी के साथ मौजूद है।

Share from here