Puri howrah Vande Bharat Express

Puri Howrah Vande Bharat Express – जाजपुर स्टेशन से निकलने के बाद अचानक रुकी वंदे भारत, 1 घंटे से ज्यादा समय से अटकी

बंगाल अन्य

पूरी-हावडा वन्दे भारत ट्रेन (Puri Howrah Vande Bharat Express) के जाजपुर (Jajpur) स्टेशन के बाद रुकने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जाजपुर स्टेशन के बाद बैतरणी रिवर ब्रिज पर ट्रेन अचानक रुक गई है। सूत्रों की माने तो तेज हवा और बारिश के बीच बिजली गिरने के कारण ट्रेन रुक गई है। ट्रेन लगभग 1 घंटे से वही रुकी हुई है।

puri howrah vande bharat express

बताया जा रहा है की ट्रेन में ऐसी और लाइट दोनो बंद हो गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से हावड़ा लौट रही थी।बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुई ट्रेन को दूसरे इंजन से हावड़ा लाने की कोशिश की जा रही है।

Share from here