breaking news

Purulia – पुरुलिया में कच्चा घर गिरने से 3 की मौत

कोलकाता

Purulia – पुरुलिया के तमना थाना क्षेत्र के भंडार पुरा में एक मकान ढह गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि उस गाँव के शालबागान जंगल में एक शबर परिवार रहता था। सोमवार रात मकान ढह गया, जिससे परिवार के छह सदस्य उसमें दब गए।

मंगलवार सुबह तमना थाना पुलिस ने मृतकों के शव बरामद किए। घायलों को भी इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया।

Share from here